कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली..
कांग्रेसी नेता विक्रम सैनी ने कहा कि गांव कांजनू में बूचडखाने का सरकार व प्रशासन की ओर से लाईसैंस दिया जाना सरकार की दोहरी नीति को दर्शा रहा है। एक ओर तो सरकार धर्म व पर्यावरण की रक्षा करने के बड़े बडे दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर धर्म व पर्यावरण विरोधी कार्य करने के लिए लाईसैंस दिए जा रहे है। इस मामले को उन्होंने कांगे्रस पार्टी अध्यक्ष कुमारी शैलजा के समक्ष रखा है। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ है। जल्द ही वह इस मामले को लेकर सरकार से जबाव मांगेगी।
उधर जयप्रकाश कांजनू ने कहा कि गुरूवार को एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम को लेकर पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। जिसको लेकर गांवो के लोगों से भी संपर्क किया गया है। घेराव कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचेगें और अपना विरोध दर्ज करवाएगें। अगर जरूरत पड़ी तो ग्रामीण इस दौरान कोई सख्त निर्णय भी ले सकते है। इस अवसर पर शिवकुमार संधाला, सचिन कांजनू, मनफूल, नरेंद्र आर्य, जगमाल रत्तनगढ़, अशोक, मेहरसिंह, मदनलाल, सतपाल, जयसिंह अलाहर, ओमप्रकाश सैनी, दलीप सैनी, रामसिंह, विकास, संजीव व जोगिंद्र इत्यादि उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
Radaur
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन: उनकी मांगो को विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा : बीएल सैनी