नंबरदार एसोसिएशन
ऋषिपाल राणा व नैब सिंह ने कहा कि नये
नंबरदार न बनाए जाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए 14 दिसबंर को नंबरदार
एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष सुखबीर डमौली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम
एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा जाएगा। नये नंबरदार न बनाने व सरबराह नंबरदार की
नियुक्ति न किए जाने का फसला उचित नहीं है। इससे न केवल नंबरदारों को नुकसान होगा
बल्कि सरकार के कार्या में भी खलल पड़ेगा। नंबरदारो की कमी से उनके मार्फत होने
वाले कार्यो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। जिसका पूरे प्रदेश के नंबरदार विरोध
कर रहे है। इसी कड़ी में 14 दिसंबर को नंबरदार एसोसिएशन एक मांगपत्र जिला उपायुक्त को सौंपेगी।
अगर सरकार ने जल्द ही इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में नंबरदार
इसका विरोध करेगें और सरकार के खिलाफ सख्त निर्णय लेने पर विवश हो जाएगें। इस अवसर
पर बलराम सिंह, गांधी नंबरदार,
शेर सिंह नंबरदार, अजमेर शाहपुर, बलविंद्र तुंबी, सुल्तान सिंह, रणबीर, जसबीर इत्यादि
उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh