नशे की लत से दूर हो चुके लोगों को ट्रैक शूट देकर किया सम्मानित
CITY LIFE HARYANA | रादौर : नशा विरोधी मुहिम में कार्य कर रही टीमें जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के नेतृत्व में गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गई। इस दौरान रादौर से समाजसेवी व अध्यापिका शीतल शर्मा भी इस टीम का हिस्सा रही। शीतल शर्मा ने इस दौरान रादौर के छोटाबांस में एंटी नारकोटिक्स चौंकी खोलने की पहल पर गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया और क्षेत्र में नशे की रोकथाम को लेकर भी उनसे विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के दौरान नशे की लत से दूर हो चुके लोगों को ट्रैक शूट देकर सम्मानित भी किया गया। वहां से लौटने के बाद शीतल शर्मा ने बताया कि नशा विरोधी मुहिम में प्रशासन लगातार नये नये प्रयास कर रहा है। गृहमंत्री अनिल विज ने आश्वासन दिया है कि नशा विरोधी यह मुहिम धीमी नहीं पडऩे दी जाएंगी। लगातार इस पर प्रशासन अपना कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग मिलना भी जरूरी है। जिस पर उन्होंने उनके कार्य की प्रशंसा भी की। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि रादौर क्षेत्र में इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रशासन के जिस प्रकार के सहयोग की आवश्कता होगी उनके लिए सरकार व प्रशासन हमेशा तैयार रहेगा।
.png)

