यूथ कांग्रेस की तरफ से किया जा रहा है धरना प्रदर्शन
सड़क से लेकर संसद तक युवाओं की आवाज उठा रहे हैं दीपेंद्र हुड्डा- दिव्यांशु बुद्धिराजा
CITY LIFE HARYANA | पंचकूला: आज एचपीएससी और एचपीएससी भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। यूथ कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में भी शून्यकाल काल के दौरान भर्ती घोटाले के मुद्दे को उठाने का नोटिस दिया है। उनकी तरफ से सड़क से लेकर संसद तक युवाओं की आवाज को उठाया जा रहा है।
बुद्धिराजा ने कहा कि सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा एक बार फिर बेरोजगारी में सभी राज्यों से आगे निकल गया है। प्रदेश में 29% से ज्यादा बेरोजगारी दर है। इसका मतलब यह है कि प्रदेश का हर तीसरा युवा बेरोजगार है। एक तरफ बेरोजगारी की भयंकर मार और दूसरी तरफ भर्ती घोटालों की। इसको देखते हुए जरूरी है कि युवाओं के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाए। हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आज दोपहर 2.30 बजे HPSC व HSSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। यूथ कांग्रेस की तरफ से मांग की जा रही है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो ताकि युवाओं को न्याय मिल सके।
.png)

