50 ग्राम स्मैक सहित युवक काबू
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला में नशा मुक्ति की मुहिम चलाई हुई है तथा जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कामी माजरा के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जसवीर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, जसवीर सिंह, अमरजीत, हेड कांस्टेबल मनीष, राकेश, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ बजरंग लाल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बाडी माजरा निवासी बिलाल पुत्र जमशेद के नाम से हुई। आरोपी आजकल काबूल कॉलोनी सदर थाना एरिया में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लेकर आता था।
.png)





