Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - ठेका प्रथा खत्म कर निगम खुद संभालेगा सफाई व्यवस्था की बागडोर - हाउस में बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

नगर निगम हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास, सरकार से ली जाएगी स्वीकृति

-हाउस में बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी, एजेंडे के 56 समेत 62 प्रस्ताव पास

- मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में नगर निगम हाउस की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न



यमुनानगर। NEWS -  मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में वीरवार को हुई नगर निगम हाउस की बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली। शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ठेका प्रथा खत्म कर नगर निगम द्वारा खुद सफाई व्यवस्था की बागडोर संभालने का प्रस्ताव पास किया गया। हालांकि इसके लिए शहरी एवं स्थानीय निकाय से स्वीकृति ली जाएगी। तब तक सफाई का कार्य एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से एजेंडे में शामिल 56 प्रस्तावों समेत 62 प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में सभी पार्षदों को अपने वार्ड के मरम्मत कार्यों के लिए 25 - 25 लाख रुपये का राशि उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव पास किया गया। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को पास हुए प्रस्तावों पर कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्तरा, अकाउंट ऑफिसर विशाल कौशिक, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एक्सईएन एलसी चौहान, ऑफिस सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार, एडीए मेनपाल, सीएसआई अनिल नैन, हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, पार्षद संजय राणा, हरमीन कौर, देवेंद्र सिंह, विनय कांबोज, प्रीति जौहर, राम आसरा, विनोद मरवाह, भावना, सुरेंद्र शर्मा, संकेत प्रकाश, संजीव कुमार, प्रिंस शर्मा, निर्मल चौहान, रिया, वीना शर्मा, उषा, अभिषेक मोदगिल व सविता कांबोज आदि मौजूद रहे।

सुधरेगी सीवरेज जाम की समस्या, 24 घंटें में दूर होगी ढक्कन की दिक्कत- 

हाउस में बैठक में सबसे पहले सीवरेज की समस्या पर चर्चा की गई। सभी पार्षदों ने पब्लिक हेल्थ एक्सईएन सुमित गर्ग व एक्सईएन पारिक गर्ग को अपने अपने वार्ड की सीवरेज ब्लॉक होने की समस्याएं बताई। मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सीवरेज संबंधित समस्या के समाधान के लिए व्हाटसअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। ताकि पार्षद उसमें अपने वार्ड संबंधित समस्या को भेज कर समाधान करवा सकें। एक्सईएन सुमित गर्ग ने कहा कि ग्रुप में आने वाली सीवरेज समस्या का समाधान सात दिन के भीतर किया जाएगा। इसके अलावा सीवरेज ब्लॉकेज के समाधान के लिए जेटिंग मशीन खरीदी जाएगी। सीवरेज के टूटे ढक्कन 24 घंटे के भीतर ठीक किए जाएंगे।


- ससौली में बनाई जाएगी गौशाला -

हाउस की बैठक में गौशाला बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई गई। नगर निगम ससौली में गौशाला बनाएगा। तब तक नगर निगम शहर में घूम रहे गोवंशजों को अन्य गोशालाओं में पहुंचाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा गोशाला को 2100 रुपये प्रति गाय व 1100 रुपये प्रति गोवंश के हिसाब से खर्च दिया जाएगा।


इन मुख्य प्रस्ताव पर लगी मोहर - 


- वार्ड नंबर पांच व छह की नई अनुमोदित कॉलोनियों में 1.58 करोड़ से स्टॉर्म वाटर लाइन व सड़कें बनाई जाएगी।


- नगर निगम में सीएनडी वेस्ट, नालों की वेस्ट, पार्कों में पेड़ों की कटिंग व अतिक्रमण हटाने के लिए 15 ट्रैक्टर ट्रॉलियां खरीदी जाएगी।


- चारों डेयरी कॉम्पलेक्स में सफाई कार्य पर प्रति वर्ष 1.82 करोड़ रुपये के खर्च व पश्चिमी यमुना नहर में गंदा पानी न जाए, इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।


- नगर निगम कार्यालय की लेखा शाखा में कार्य की अधिकता को देखते हुए मुख्य लेखा अधिकारी का पद सृजित किया जाएगा।


- सफाई शाखा में सफाई कर्मचारियों के लिए उपकरण खरीदें जाएगा।


- आवारा कुत्तों, बंदरों व सुअरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने का ठेका किया जाएगा।


प्रसार के माध्यम से पास किए इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति-

- वार्ड 10 की आजाद नगर की गली नंबर 1, 2, 3, 4 व 5 में आईपीबी लाइन डालने पर 139 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

-वार्ड 19 की नव नियमित कॉलोनी राम नगर व गोविंद विहार में स्टॉर्म वाटर व सड़कों के निर्माण पर 1.06 करोड़ खर्च करने को अनुमति मिली।

- वार्ड 14 के पुराना हमीदा में सामुदायिक केंद्र के कंपलीशन पर 117 लाख रुपये खर्च करने की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।


वर्क ऑर्डर के बाद काम शुरू न करने वाली एजेंसियां होंगी ब्लैकलिस्ट-


बैठक में जिन ठेकेदारों व एजेंसी ने वर्क ऑर्डर होने के बाद भी काम शुरू नहीं करवाया है। उन्हें निगम अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया गया। लेकिन फिर भी काम शुरू नहीं करवाया गया। उन ठेकेदारों व एजेंसी को नगर निगम अब ब्लैक लिस्ट करेगा। बैठक में निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने संबंधित एक्सईएन से ऐसी एजेंसियों व ठेकेदारों की सूची मांगी है।





पार्षदों द्वारा रखे ये प्रस्ताव हुए पास 

- शहीद उधम सिंह कांबोज चेरिटेबल सोसायटी को पंचायत भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन में से डेढ़ एकड़ जमीन सोसायटी को लीज पर दी जाएगी।


- वार्ड नंबर दो के गांव उधमगढ़ में कश्यप समाज के नाम से सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा।


- संत निश्चल सिंह स्कूल के पीछे बने नाले से अवैध कब्जा हटाया जाएगा।


- वार्ड नंबर 7 के सेक्टर 17 व 18 में दो करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे।


- वार्ड 21 में बाल भवन स्कूल के सामने बने पार्क का नाम सुभाष चंद्र बोस रखा जाएगा।


- वार्ड नंबर एक में पानी की निकासी के लिए आईपीसी व माइक्रो एसटीपी बनाए जाएंगे।


- वार्ड 3 के गांव मुकारमपुर में धर्मशाला और मानकपुर में कम्युनिटी सेंटर के अधूरे निर्माण को पूरा कराया जाएगा।

- वार्ड 4 के गांव बुड़िया में पानी की टंकी के पास भगत सिंह के नाम से पार्क बनाया जाएगा।

- अमादलपुर रोड पर भगवानगढ़ के नजदीक बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर के नाम से पार्क बनाया जाएगा।

- वार्ड 15 में विजय कॉलोनी में बनाए जा रहे पार्क का नाम विजय पार्क रखा जाएगा।

- वार्ड 19 में सभी सुविधाओं से लेस आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads