थाना प्रभारी को सम्मानित करते सदस्य !
रादौर।। नशा विरोधी मुहिम में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को कस्बे के लोगों ने शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतल पांडे ने की। इस दौरान थाना रादौर प्रभारी राजकुमार व चौंकी इंचार्ज कृष्ण कुमार को शाल व स्मृति चिह्ंन भेंट किया गया।
शीतल पांडे ने कहा कि कस्बे व आसपास के गांवो में स्मैक का नशा बुरी तरह से फैल चुका था। जिस पर लगाम लगाने की आवाज कस्बे के लोगों ने उठाई, तो पुलिस प्रशासन ने बेहतर सहयोग किया। उसके बाद जिला प्र्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया। जिस कारण आज नशा तस्करो पर काफी हद तक अकुंश लग पाया है और साथ ही युवा वर्ग नशा छोडऩे के लिए भी प्रशासन की मुहिम में साथ दे रहे है। ऐसे में शहीदी दिवस के अवसर पर कस्बे के लोगों ने पुलिस कर्मचारियों के बेहतर सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर शिवकुमार संधाला, पार्षद देवेंद्र लक्की, कर्मबीर खुर्दबन, मुकेश मक्की, सतीश खुर्दबन, पूर्ण सिंह, संदीप सैनी, गुलशन, कुलदीप नंबरदार, राजकुमार शर्मा, मनजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।