तिरंगा यात्रा को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने तेजली खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यमुनानगर | NEWS - खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहीदी दिवस के उपलक्ष में तेजली खेल परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने तेजली खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ने शहीदी दिवस के अवसर पर मातृभूमि के प्रति अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत माँ के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत ने करोड़ों युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा कि देशभर में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तंभ हैं जिनकी देशभक्ति व मातृभूमि के प्रति समर्पण ने न सिर्फ जीते जी जन-जन में विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की अलख जगाई बल्कि उनका बलिदान आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता है।
खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा तेजली खेल परिसर से होकर ईएसआई, मेन रोड व लाल द्वारा होते हुए वापिस तेजली खेल परिसर में संपन हुई। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक आशा रानी, हरजीत कौर, जोगेश कुमार, अमित कुमार, मनीष राणा, अनिल कुमार, ललित टंडन, जोगिन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।