सीएम फ्लाइंग: ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा जिसमें यूरिया खाद के 47 कट्टे लदे हुए थे !
रादौर।। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जठलाना क्षेत्र के गांव खजूरी से एक प्लाईवुड फैक्ट्री के गेट के बाहर से एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा जिसमें यूरिया खाद के 47 कट्टे लदे हुए थे। आरोप है कि इन्हें गैर कानूनी तरीके से फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने ट्रैक्टर
ट्राली को कब्जे में लेकर जठलाना थाने पहुंंची। जहां एएसआई राजबीर सिंह ने शिकायत
दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने राणा ट्रैडिंग कंपनी, प्लाईवुड फैक्ट्री
के मालिक, फैक्ट्री कर्मचारी व
ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य एएसआई राजबीर सिंह ने शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ खजूरी रोड़ पर करहेड़ा के पास मौजूद थे। सुबह करीब 5 बजें उन्हें सूचना मिली कि राणा ट्रैडिंग कंपनी खजूरी ने अपने गांव में ही एक गोदाम बनाया हुआ है। जहां वह काफी मात्रा में खाद रखता है। जिसे किसानों को दिया जाने का नियम है। लेकिन दुकानदार इसे फैक्ट्री मालिक को बेच देता है। जहां इसका प्रयोग ग्लू बनाने में किया जाता है।
आज भी वह बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद लादकर प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई करेगा। अगर तुरंत खजूरी मोड़ पर नाकाबंदी की जाए तो ट्रैक्टर-ट्रॉली खाद सहित पकड़ी जा सकती है। जिसके बाद उन्होंने कृषि विभाग, डायल 112 व जठलाना थाना प्रबंधक को सूचना दी और खजूरी रोड़ पर श्री शिवम इंटरप्राईजिज फैक्ट्री के पास तैनात हो गए। करीब साढे 6 बजें एक बिना नंबर का ट्रैक्टर-ट्राली खजूरी की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। वह भी उसके पीछे पीछे चल दिए। वह श्री शिवम इंटरप्राईजिज फैक्ट्री के अंदर जाने लगा लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने टीम को देखते ही टैक्टर-ट्राली को फैक्ट्री के गेट पर ही रोक दिया। तभी फैक्ट्री के चौकीदार ने भी गेट बंद कर दिया।
जब उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली की जांच की तो उसमें 47 कट्टे यूरिया खाद मार्का सरदार नीम कोटिड यूरिया लदे हुए थे। जब उनहोंने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राणा ट्रैडिंग कंपनी खजूरी से खाद लेकर आया है और इसे श्री शिवम इंटरप्राईजिज फैक्ट्री में सप्लाई के लिए ले जा रहा था। टीम की ओर से चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस दौरान सूचना पाकर कृषि विभाग के अधिकारी बालमुकंद व लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब वह कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कार्रवाई में व्यस्त हो गए, तभी मौके का फायदा उठा टैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान उन्हें एक कच्ची पर्ची भी बरामद हुई। जिस पर मैसर्ज राणा टै्रडर्स अंकित था। जिसका इनवायस नंबर 103 दिनांक 15 अप्रैल 2022 दर्ज है। जिस पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं थे।
नड्डा बोले- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सही मायनों में अंत्योदय पर किया काम, मुख्यमंत्री की गांवों को ‘लाल डोरा मुक्त’ करने की योजना को केन्द्र सरकार ने ‘स्वामित्व योजना’ के रूप में पूरे देश में लागू किया..

फल बेचने वाले रेहड़ी वालों के लिए अलग जोन बनाकर उन्हें छतरियां
उपलब्ध कराने पर स्ट्रीट वेंडर्स ने शुक्रवार को मेयर मदन चौहान का पुष्प वर्षा
कर अभिनंदन किया. मेयर शुक्रवार को सीनियर
डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, पार्षद प्रिंस शर्मा व शिवराम के साथ रेलवे स्टेशन चौक पर बनाए गए फ्रूट
रेहड़ी जोन बी में पहुंचे थे..
