अनिल विज का जनता दरबार
अंबाला।। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में अलग ही
नजारा देखने को मिला। प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों फरियादों की बढ़ती संख्या
देख गृह मंत्री अनिल विज जनता के बीच ही उतरकर उनकी फरियादें लेने लगे।
हजारों की संख्या में फरियादियों ने अपनी समस्याएं गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष रखी जिसपर पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। भरे जनता दरबार में पलवल जिले से आए व्यक्ति ने पलवल से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पर 200 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया, जिस पर गृह मंत्री ने पलवल डीसी को मामले की जांच के निर्देश दिए।
पलवल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर जमीन पर कब्जे के आरोप में पलवल डीसी को जांच
गृह मंत्री के भरे जनता दरबार में पलवल
से आए कुछ व्यक्तियों ने अपनी शिकायत में बताया कि पलवल में 200 एकड़ शामलात भूमि पर
पलवल के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कब्जा
करते हुए अपने नजदीकियों के नाम भूमि करवा दी है।
मामले में गृहमंत्री ने पलवल डीसी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं पत्रकारों के पूछे सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि उनके पास दरबार में इस मामले को लेकर फरियादी आया था जिस पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।