बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन
टोहाना | NEWS - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश भर में बहुउद्वेशीय सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को एक ही स्थान पर अनेक प्रकार की गतिविधियां की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जिन गांवों में जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, उनमें उतना ही जल्दी बहुउद्देशीय सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री टोहाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिढ़ाईखेड़ा में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांवों में बहुउद्वेशिय सामुदायिक भवन बनाने की बेहतरीन योजना बनाई है। इनमें युवाओं के लिए खेलों की व्यवस्था करने के साथ साथ सडक़े, नालियां व बिजली की तारे भी आधुनिक तरीके से बिछाई जाएंगी।
उन्होंने गांव में बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन में बहुत सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन पूरे हरियाणा में एक रॉल मॉडल बनेगा जिसमें लाइब्रेरी, व्यायामशाला, महिला सांस्कृतिक केंद्र, किचन, पार्किंग, बैडमिंटन कोर्ट सहित बुजुर्गो के लिए भी कई प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके अलावा लोग विवाह समारोह भी आसानी से कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रदेशभर में गांवों के पुराने भवनों को तैयार कर उनमें आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी खोली जाएंगी ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से पुरानी हो चुकी स्कूल बिल्डिंग व कमरों की सूची मंगवाई गई है, जल्द ही पुराने भवनों का नवीनीकरण करवाया जाएगा।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि ग्रे वाटर योजना के तहत प्रदेश में 4000 से अधिक जोहड़ों व तालाबों के नवीनीकरण का कार्य शरू किया जाएगा। इनमें से 1900 तालाबों पर कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा रिचार्ज बोरवैल भी खुदवाए जा रहे हैं। तालाबो के पानी का सदुपयोग किसान खेती के लिए कर सकेंगे तथा इनसे भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा।