Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस - करीब 5 हजार व्यक्ति एक साथ करेंगे योगा

8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस - कार्यक्रम की सफलता के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश



यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को जिले में 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षो उल्लास से मनाया जाएंगा। यह जिला स्तर कार्यक्रम तेजली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोग एक साथ योगा करेंगे। उपायुक्त ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में अंतर्राष्टï्रीय योगा दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि यह दिवस भव्य रूप से मनाया जाए। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग लें यह सुनिश्चित करें। उन्होंनेे बैठक में ही विभागों की डयूटी भी लगाई कि किस विभाग से कितने अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ खण्ड स्तर पर रादौर, बिलासपुर, प्रतापनगर, छछरौली, सरस्वती नगर में भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार को नोडल बनाया गया है और अन्य खण्ड स्तर के कार्यक्रम के लिए सम्बंधित एसडीएम नोडल रहेंगे। यह कार्यक्रम आयुष विभाग द्वारा मनाया जाता है। कार्यक्रम की व्यवस्था के नोडल  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. विनोद पुण्डीर रहेगे। उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह योगा दिवस के कार्यक्रम में अपने विभाग के अधिक से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजे और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिस विभाग की डयूटी लगाई गई है वह बिना किसी लापरवाही के अपनी डयूटी करें। 


बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जून से 11 जून तथा 13 जून से 15 जून तक प्रात: 6 बजे से प्रात: 7.30 बजे तक आयोजित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक नेहरू पार्क यमुनानगर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रात: 5.30 बजे योगा मैराथन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी तथा जिला के सभी जनप्रतिनिधि माननीय मन्त्रीगण, सांसद, विधायक तथा आम जनमानस भाग लेगें। इसके अतिरिक्त प्रारम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों, पुलिस विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग, खेल विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी तथा इच्छुक आम जनमानस इन योगा कार्यक्रमों में भाग लेगें । आयुष विभाग हरियाणा योग आयोग, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, क्रीडा भारती, आरोग्य भारती, भारतीय योग संस्थान, स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान, समता योग आश्रम इत्यादि गैर सरकारी संस्थाओं को इस योग कार्यक्रम के संचालन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने बारे निर्देशित किया गया है। जिससे एक स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकें। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads