एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक सहित 2 स्नेचर व छीना हुआ मोबाइल खरीदने वाला किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम ने वही एक ऐसे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने स्नैचिंग किए हुए मोबाइल को खरीदा था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नंदा कॉलोनी फरकपुर निवासी सरफराज व अतुल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कलानोर से नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया, जो चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है, वह उन्होंने चोरी की हुई है और बाइक चोरी करने के बाद उन्होंने उसका चस्सी व इंजन नंबर खुर्द बुर्द कर दिया। इसलिए खुर्दबुर्द की धारा इजाजत दी गई है। आरोपियों ने चोरी की हुई बाइक पर 13 जून को रामखेड़ी बस स्टैंड पर पैदल जा रही एक छात्रा के हाथ से एक पॉलिथीन बैग छीन लिया था। जिसमे एक हजार रुपये व मोबाईल फ़ोन था। आरोपियों ने यह छीना हुआ मोबाइल गोलनी निवासी मोहित को 3000 में बेच दिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया और उससे मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी मोहित पर पहले भी बाइक चोरी की आधा दर्जन मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - Yamunanagar - 150 ग्राम हीरोइन (चिट्टा ) के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार