Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh - डिप्टी सीएम से मिली पायलट अभिलाषा - लड़ाकू हैलीकॉप्टर की देश की पहली पायलट है अभिलाषा

 हरियाणा को नाज है बेटियों पर : दुष्यंत चौटाला


चंडीगढ़ | NEWS -  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को अपनी बेटियों पर नाज है। राज्य की होनहार बेटियां खेल व पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भी शामिल होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। यह बात डिप्टी सीएम ने आज शाम उनसे उनके कार्यालय में मिलने आई लड़ाकू हैलीकॉप्टर की पायलट अभिलाषा बड़क से अनौपचारिक बातचीत में कही। अभिलाषा बड़क हरियाणा के रोहतक जिला के गांव बालंद की रहने वाली है। वे लड़ाकू हैलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट हैं।



इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पायलट अभिलाषा को लड़ाकू हैलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभिलाषा देश एवं प्रदेश की उन बेटियों के लिए प्रेरणा साबित होंगी जो सेना में भर्ती होकर देश-सेवा में सहयोग देने की इच्छा रखती हैं। संयोग की बात है कि अभिलाषा बड़क भी उसी स्कूल की विद्यार्थी रही हैं जिस लारेंस स्कूलसनावर’ के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विद्यार्थी रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अपने स्कूली दिनों के साथियों व सहयोगियों से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट रहते हैं। इस अवसर पर पायलट अभिलाषा बड़क के साथ उनके पिता रिटायर्ड कर्नल ओमसिंह बड़क भी थे।


READ ALSO - Radaur- एनएचएम कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल 9 जून को


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads