निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - 46.13 लाख की लागत से निर्माणाधीन गाँधी नगर थाने वाली सड़क का बुधवार को मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सड़क निर्माण के साथ साथ यहां दोनों तरफ नाले व बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। मेयर ने अधिकारियों को सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने व डिवाइडर पर डेकोरेटिव लाइट लगाने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान बुधवार सुबह एक्सईएन एलसी चौहान, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जेई अजय सिरसवाल, जेई नरेंद्र व अन्य के साथ 46.13 लाख की लागत से निर्माणाधीन गाँधी नगर थाने वाली सड़क पर पहुंचे। इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़क का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। सड़क के किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, बीच में डिवाइडर बनाया जा रहा है। मेयर ने इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बारीकी से हर निर्माण की जांच की। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जो कार्य अभी होने बाकी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि शहरवासी इस सड़क से लाभान्वित हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द डिवाइडर का निर्माण पूरा कर इसके बीच में डेकोरेटिव लाइट लगाई जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द डेकोरेटिव लाइट लगाने के कार्य का एस्टीमेट तैयार करने को कहा। मेयर चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। शहर की हर गली को पक्का किया जा रहा है। हर कॉलोनी में पानी की निकासी के इंतजाम करने का कार्य किया जा रहा है। शहर को जगमग बनाने के लिए स्ट्रीट लाइट व सुंदर डेकोरेटिव लाइट लगाई जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे शहर के विकास में सहभागिता दें। यदि उनके आसपास किसी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है तो इसकी सूचना उन्हें दे। शहर का बेहतर विकास ही हमारी प्राथमिकता है।