ग्रामीणों को पेयजल व्यर्थ बहने से रोकने को कहा, ग्राम सभाओं के दौरान अगर कहीं पेयजल संबंधित ग्रामीणों को कोई परेशानी आ रही है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जा रहा है.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जल शक्ति मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से गांव संधाली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओं रवि नायक व जेई पवन कुमार ने ग्रामीणों को पेयजल की शुद्धता व जल बचाव को लेकर जागरूक किया। बैठक की अध्यक्षता टयूबवैल आपरेटर रवि कुमार व राकेश कुमार ने की।
एसडीओ रवि नायक व जेई पवन कुमार ने कहा कि इन ग्राम सभाओं का उदेश्य उत्सव मनाने के साथ-साथ सभी घरों स्वच्छ व पर्याप्त पानी के व्यापक वितरण में सफलता जश्र बनाना भी है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से समय-समय पर पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाती है, ताकि पानी की शुद्धता का पता चल सके।
सभी अपने नलों पर टोंटी अवश्यक लगवाएं। नल को खुला न बहने दें। ग्रामीणों को पेयजल व्यर्थ बहने से रोकने को कहा। ग्राम सभाओं के दौरान अगर कहीं पेयजल संबंधित ग्रामीणों को कोई परेशानी आ रही है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जा रहा है।
मौके पर सरला देवी, सुशील कांबोज, आंगनवाड़ी वर्कर रेखा रानी, बाला देवी, आशा वर्कर ममता रानी, नितिन कांबोज, मंदीप कांबोज, वीर सिंह, जितेंद्र, सुश्ील इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..


