Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- भाईचारे की पंचायत: सर्वसम्मति से चुनी गई 4 गांवो की पंचायत

 

हरियाणा में पंचायत चुनाव



रादौर, डिजिटल डेक्स।। पंचायती चुनावों में नामाकंन वापिस लिए जाने के अंतिम दिन ब्लाक के 4 गांवो फतेहगढ़, चमरोड़ी, भगवानगढ़ व सिकंदरा के लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए गांव की पंचायतों को सर्वसम्मति से चुना। 


जहां गांव सिलिखुर्द में पहले ही सरपंच व अन्य पंच सदस्यों को चुन लिया गया था वहीं चार गांवो के लोगों ने सर्वसम्मति से गांव की पंचायत चुन ली। गांव फतेहगढ़ में रीना रानी पत्नी विक्रम सैनी ने गांव के विकास व भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कहते हुए अपना नामाकंन वापिस ले लिया। 

जिससे उम्मीदवार नीलम सैनी पत्नी रवि सैनी को सरपंच नियुक्त कर दिया गया। इसके अलावा गांव में अंकित सैनी, रीना देवी, हर्ष, राजपाल, ममता रानी व सुनील कुमार को भी सर्वसम्मति से पंच चुनने से पूरी पंचायत सर्वसम्मति से नियुक्त हो गई। वहीं गांव चमरोड़ी में प्रवेश कुमार ने चंदा सिंह के समर्थन में अपना नामाकंन वापिस ले लिया जिससे चंदा सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। 

इसके अलावा भूपेंद्र सिंह, बबली देवी, साहिल, मंजू, ममता, शैंटी, कमलेश व संजू को भी सर्वसम्मति से पंच चुन लिए जाने से पूरी पंचायत सर्वसम्मति से नियुक्त हो गई। गांव भगवानगढ़ में रणजीत सिंह फौजी सर्वसम्मति से सरपंच चुने गए। वहां गांव के मनफूल सिंह ने अपना नामाकंन वापिस लिया। 

इसके अलावा गांव के चार वार्डो से मीना देवी, दर्शनी देवी, पवन कुमार व गुरप्रीत कौर सर्वसम्मति से पंच सदस्य नियुक्त हुए। गांव सिकंदरा में राजिंद्र कुमार को सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया। सर्वसम्मति होने में सरदार गुरदेव सिंह व जरनैल सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई। 

इसके अलावा विक्रम सिंह, कोमलप्रीत कौर, शीशपाल, मीना देवी, संजीव, प्रियंका रानी व गुरबाज सिंह पंच सदस्य चुने गए। गांव फतेहगढ़ की सरपंच नीलम सैनी ने कहा कि गांव के विकास व भाईचारे को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। गांव के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें सर्वसम्मति से गांव की जिमेंदारी सौंपी है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगी। गांव चमरोड़ी के सरपंच चंदा सिंह ने कहा कि गांव के विकास को नई दिशा देने के लिए वह भरसक प्रयास करेगें।

और ये भी पढ़ें..  


 कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री: दीपेंद्र हुड्डा 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads