Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा में 4 आईएएस के हुए तबादले


𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐩𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐞𝐫 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝟒 𝐈𝐀𝐒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐞𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭.




चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की निदेशक एवं विशेष सचिव (नामित) डॉ गरिमा मित्तल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक, फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक तथा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभजोत सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

सलाहकार, नागरिक उड्डयन और नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव यशेंद्र सिंह को हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी लगाया गया है।

रजिस्ट्रार, सहकारी समितिया और हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ शालीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सलाहकार, नागरिक उड्डयन और नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

The names of the IAS officers include

Dr. Garima Mittal, Director, Skill Development & Industrial Training, Haryana and Special Secretary to Government, Skill Development & Industrial Training Department has been posted as Administrator, HSVP, Faridabad and Additional Director, Urban Estate, Faridabad, Additional Chief Executive Officer, Faridabad Metropolitan Development Authority, Faridabad, Chief Executive Officer, Faridabad City Transport Service Ltd.

Prabhjot Singh, Special Secretary to Government, Health Department and Mission Director, National Health Mission and Chief Executive Officer, Ayushman Bharat Haryana Health Protection Authority has been given additional charge of Director, Skill Development & Industrial Training, Haryana and Special Secretary to Government, Haryana, Skill Development & Industrial Training Department.

Yashendra Singh, Advisor, Civil Aviation, and Special Secretary to Government, Civil Aviation Department has been posted as Chief Executive Haryana Khadi & Village Industries Board.

Dr. Shaleen, Registrar, Cooperative Societies and Managing Director, Haryana State Warehousing Corporation Ltd. has been given additional charge of Advisor, Civil Aviation and Special Secretary to Government, Civil Aviation Department.

और ये भी पढ़ें..  
 


















































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads