BJP के समर्थन वाले उम्मीदवार ने हराया
चंडीगढ़ | NEWS - हरियाणा के 4 जिलों में पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। फतेहाबाद जिले से जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का बेटा तेजेंद्र सरपंच का चुनाव हार गया। तेजेंद्र ने पैतृक गांव मामुपुर से चुनाव लड़ा था। जहां गांव के गुरप्रीत सिंह ने उन्हें 177 वोट से हरा दिया। खास बात यह है कि गुरप्रीत सिंह को BJP का समर्थन था। इससे पहले पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पंच-सरपंच 4 जिलों में 81.5% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 86.5% वोटिंग फतेहाबाद और सबसे कम 77.4 % वोट फरीदाबाद में पड़े।
READ ALSO - Yamunanagar - समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन ने किया आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण