यमुनानगर : जिला परिषद में चैयरमैन पद पर भाजपा ने मारी बाजी
वार्ड नंबर एक से बीजेपी के रमेश ठसका बने जिला परिषद के चैयरमैन
वार्ड नंबर 13 से अग्निविजय सिंह बीएसपी से बने वाईस चैयरमेन
यमुनानगर । NEWS : हरियाणा के यमुनानगर की जिला परिषद में बीजेपी का कमल खिल चुका है। 18 सदस्यों की इस जिला परिषद में चुनाव के समय 17 पार्षद मौजूद रहे। चेयरमैन के लिए बीजेपी के पास 6 सदस्य थे। जो सिंबल पर चुनाव लड़ कर विजय हुए थे। वही इंडियन नेशनल लोकदल का एक व बहुजन समाज पार्टी के 3 सदस्यों ने बीजेपी के रमेश चंद ठसका को चेयरमैन चुना। इस चुनाव में चेयरमैन को 10 वोट मिले। वही डिप्टी चेयरमैन के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के अग्नि विजय सिंह विजई रहे। उन्हें भी 10 वोट मिले। दोनों ने अपने-अपने पार्षद समर्थकों व पार्टी का धन्यवाद किया। चुनाव अधिकारी आयुष सिन्हा ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के रमेश चंद ठसका को 10 वोट मिले और वह विजई घोषित हुए वहीं डिप्टी चेयरमैन के लिए अग्नि विजय सिंह को भी 10 वोट मिले और वह विजय घोषित किए गए।
यमुनानगर जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के लिए 23 दिसंबर को चुनाव होना था। लेकिन कोई भी सदस्य जिला परिषद कार्यालय में नहीं पहुंचा जिसके चलते चुनाव स्थगित करके आज का समय निर्धारित किया गया था जिसमें बीजेपी के रमेश चंद ठसका चेयरमैन चुने गए। जबकि बहुजन समाज पार्टी के अग्नि विजय सिंह डिप्टी चेयरमैन चुने गए जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वही दोनों ही पार्टियों के समर्थक जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।
जिला परिषद चुनाव को लेकर आज काफी हंगामा देखने को मिला एक तरफ जहां जिला परिषद भवन के बाहर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो वही पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया उन्होंने आरोप भी लगाए कि जब कानून बना है तो सबके लिए एक बराबर होना चाहिए, बीजेपी सरेआम गुंडागर्दी कर रही है ऐसा नहीं होना चाहिए। तो वही चुनाव के मध्य नजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।