𝟐𝟐 में से 𝟐𝟎 शिकायतें पुलिस विभाग की !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए साप्ताहिक बैठक का आयोजन एमीनेंट पर्सन नरेंद्र राणा गोलनी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की 22 शिकायतों व समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
22 में से 20 शिकायतें पुलिस विभाग की थी। जिन पर आवश्यक टिप्पणी कर भेजा गया। जबकि दो शिकायतें बिजली बोर्ड की थी। जिनमें कर्मचारियों व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। इसलिए इन शिकायतों को उच्चाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया गया।
अधिवक्ता नरेंद्र राणा ने बताया कि सीएम विंडो जनता के लिए वरदान बनी हुई है। जिन शिकायतों को लेकर पहले जनता दर दर की ठोकरे खाती थी लेकिन अब सीएम विंडो पर लगातार हो रही कार्रवाई से जनता संतुष्ट है और उनकी समस्याओं का समाधान भी तुरंत प्रभाव से हो रहा है।
उन्होंने की कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए सरकार प्रयासरत है, जो भी शिकायते आ रही है उनका या तो समाधान किया जा रहा है अगर अधिकारी व कोई भी कर्मचा री इन समस्याओं के समाधान में कोताही बरत रहा है उसकी रिर्पोट सीएम कार्यालय में दी जा रही है।
अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर अगर कोई शिकायत आती है तो उसको भी गंभीरता से लेते हुए उस पर रिर्पोट की जा रही है।
और ये
भी पढ़ें.