जहां राहुल और सोनिया गए वहां कांग्रेस हारी : शिक्षा मंत्री
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी काफी समय से यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी और और सोनिया गांधी जहां भी जाते है वहां कांग्रेस हारती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को सेटिस्फाई नहीं कर पाते, उल जलूल बयान देते रहते हैं। कभी भगवा को आतंकवाद कहते हैं, कभी कुछ, इसी को लेकर उनके छोटे लीडर भी उसी तरह के बयान देते हैं। इसी का खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान अगर चलते रहे तो आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा।
READ ALSO -
𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए 23 दिसंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ब्रेकिंग यमुनानगर : नगर निगम के बाहर लोगो ने लगाई मेयर मदन चौहान की यह तस्वीर – हो रही वायरल