कोविड से बचने के लिए मास्क का करें प्रयोग
यमुनानगर | NEWS - सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि अन्य देशों (जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजिल और चीन) में बढ़ रहे कोविड केसों को देखते हुए भारत में भी कोविड केसों के बढऩे की सम्भावना है। चीन में कोविड का नया वेरिएंट मिला है। पहले कोविड पोजिटीव केसों में से 5 प्रतिशत सेम्पल ही वेरिएंट जानने के लिए इंसाकोग लैब भेजे जाते थे। लेकिन अब भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों को निर्देश दिए गए है कि सभी कोविड पोजिटीव केसों को अब जिनोम सिक्वेन्सिंग के लिए अपनी संबंधित इंसाकोग लैब में भेजा जाए ताकि यदि कोइ नए वेरिएंट का केस पाया जाता है तो उसका जल्द पता चल सके। कोविड की रोकथाम के लिए हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीन और कोविड उचित व्यहवार को अपनाने की आवष्यक्ता है और कोविड बूसटर डोज भी लगवाएं।
डा. मंजीत सिंह सिविल सर्जन यमुनानगर की अध्यक्षता में आज डा. वागीष गुटैन नोडल अधिकारी कोविड -कम- उप सिविल सर्जन यमुनानगर द्वारा जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के ईन्चार्ज के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई और उनको कोविड की रोकथाम बारे निर्देश दिए गए और कोविड के सेम्पल बढ़ाने बारे कहा गया। जिले के सभी लोगों से भी अनुरोध है कि वह कोविड से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें और सेनेटाईजर सा साबुन से हाथों को साफ रखें और यदि किसी को कोविड के लक्षण हैं तो अपना टेस्ट नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में करवाए और कोरेन्टाईन का पालन करें ताकि कोविड की रोकथाम की जा सके।