Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - मिशन वात्सल्य के तहत सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंद बच्चों को दी जा रही है आर्थिक सहायता - DC RAHUL HOODA

आम जनता को जागरूक करने के लिए विभाग लगाए जागरूकता शिविर- डीसी राहुल  


जिला स्तरीय स्पोंसरशिप बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में 9 जरूरतमंद को लाभ देने के लिए डीसी ने दी अनुमति 





यमुनानगर | NEWS -  उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्पोंसरशिप बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्पोंसरशिप दिए जाने के मामलों पर विचार किया गया। इस बैठक में 5 नए और 4 पूर्व मामलों में अनुमति दी गयी। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को स्पोंसरशिप सुविधा की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन  करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की सेवा के लिए मिशन वात्सल्य द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें।




उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनमे पिता की मृत्यु या लम्बे समय से गुमशुदा होने या गंभीर बीमारी के चलते परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्पोंसरशिप सुविधा दी जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जिला बाल संरक्षण इकाई सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाईजर और आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्पोंसरशिप सुविधा के लिए कार्यालय में सीधे तौर पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य रेनू रानी, निदेशक चाइल्ड लाइन डॉ अंजू बाजपई, कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा, संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads