Haryana Cabinet, Meeting
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रेवाड़ी जिले के माजरा मुस्तिल भाल्खी में एम्स की स्थापना के लिए 𝟐𝟏𝟎 एकड़ 𝟑 कनाल 𝟓 मरला भूमि एक रुपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से 𝟗𝟗 वर्षों के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को लीज पर देने के प्रशासनिक विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा 𝟏 फरवरी, 𝟐𝟎𝟏𝟗 को संसद में पेश किए गये अपने बजट अभिभाषण में हरियाणा में एक एम्स स्थापित करने की घोषणा की थी और हरियाणा सरकार ने राज्य में एम्स की स्थापना के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था।
जिसके तहत, राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एम्स की स्थापना की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी जमीन सौंपने का निर्णय लिया है।