सुने घर देख करता था चोरी - रादौर क्षेत्र में चोरी की 10 वारदातों को दिया था अंजाम
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने एक एैसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने रादौर पुलिस की नींद खराब कर रखी थी । आरोपी ने रादौर में ही दस चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। अब आरोपी को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से चोरी का सामान व नगदी बरामद कर ली गई है। आरोपी ने चोरी करने में मंदिर भी पीछे नहीं छोड़े।
दस मामले सुलझे :
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 6 दिसंबर को श्री राम कालोनी निवासी दर्शन लाल अरोड़ा का घर बन्द था। वह दुकान पर थे। आरोपी उनके घर में घुस गया और वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसका बेटा सक्षम अचानक घर पर आ गया और चोर ने उसे चाकू दिखाया और मारने की कौशिश की, जिसमें वह बाल-बाल बचा। चोर मौके से फरार हो गया। इसके अलावा 26 नवंबर को प्रेम कालोनी रादौर में सूने घर में चोरी की। 6 दिसंबर को श्री राम कालोनी रादौर में चोरी की। 9 दिसंबर को सिविल अस्पताल रादौर के नजदीक घर में चोरी की। 4 दिसंबर को अंबेडकर नगर रादौर में चोरी की। 24 नवंबर को नागरान मौहल्ला रादौर में चोरी की, 2 महीने पहले पंचमुखी मंदिर रादौर से डेढ लाख रूपये चोरी किए। एक माह पहले फिर अंबेडकर नगर में चोरी की। ढाई महीने पहले शास्त्री कालोनी व 22 नवंबर को वाल्मीकि बस्ती में चोरी की। आरोपी ने सूने घरों को ही निशाना बनाया।
READ ALSO - Yamunanagar - प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा ने फूंका पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला