बुड़िया में 49.57 लाख की लागत से चनेटी रोड से वाल्मीकि बस्ती तक बनाया जाएगा नाला
यमुनानगर। NEWS - बुड़िया में खारवन रोड पर वाल्मीकि बस्ती के पास अब जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा चनेटी रोड से वाल्मीकि बस्ती तक आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा। 49.57 लाख की लागत से बनाए जाने वाले इस नाले के निर्माण का शुक्रवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। मेयर मदन चौहान ने अधिकारियों को जल्द से जल्द नाले का निर्माण करने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान बुड़िया पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने मेयर व विधायक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने निगम अधिकारियों से बातचीत की और नाले के निर्माण संबंधित बातचीत की।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने बुड़िया का दौरा किया था। तब खारवन रोड पर वाल्मीकि बस्ती के सामने जलभराव की समस्या सामने आई थी। इसके समाधान के लिए उन्होंने अभियंता शाखा को निर्देश दिए थे। जिसके बाद निगम के इंजीनियरों ने यहां पाइप लाइन डालने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया। अब यहां बुड़िया खारवन रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती से चनेटी रोड पानी की टंकी तक कवर्ड नाले का निर्माण किया जाएगा। नाले का निर्माण होने से खारवन रोड की बरसाती दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुड़िया सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को केंद्र के आसपास सफाई करने व निगरानी कर उसका बेहतर रखरखाव रखने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि निगम द्वारा बुड़िया में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं गए है और करोड़ों रुपये के कार्य अभी और करवाएं जाने है। इसमें बुड़िया बाजार की मुख्य सड़क, गुरु रविदास मंदिर में लाइब्रेरी का निर्माण व अन्य कार्य शामिल है। मेयर मदन चौहान ने कहा कि निगम के सभी वार्डों में निष्पक्ष रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे है। हर वार्ड में पक्की गलियों, नालियों, नालों, स्टॉर्म वाटर ड्रेन व अन्य कार्य कराए जा रहे है।
READ ALSO - Yamunanagar - सौतेले पिता ने बेटे की निर्मम हत्या कर फेंका था नहर में - पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार