नवीन जयहिन्द के समर्थन में उतरे बेरोजगार युवा
रोहतक । NEWS - जैसा कि आप जानते है कि नवीन जयहिन्द को रोहतक पीजीआई में चल रही नर्सिंग भर्ती में हो रहे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की आवाज़ उठाने पर जेल में डाल दिया गया था। जिसके विरोध में हजारों बेरोजगार युवाओं व महिलाओं ने रोहतक मेडिकल मोड़ से रोहतक के उपायुक्त निवास तक एक पैदल मार्च निकाला। जिसमे हरियाणा सरकार व मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। समर्थकों ने रोहतक के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा व अपील करते हुए कहा की नवीन जयहिन्द जैसे देशभक्त को जेल में डालना सरासर गलत है जल्द से जल्द नवीन जयहिन्द को जेल से रिहा किया जाए ओर पीजीआई के भ्रष्टाचारी मेडिकल अधिकारी अमित सिंधु पर 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हाथ उठाने व भ्र्ष्टाचार में लिप्तता होने पर FIR कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी अगर जयहिन्द को जल्द से जल्द रिहा नही किया गया तो जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेवार यह सरकार व मुख़्यमंत्री होंगे।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण हित में अपेक्षा से ज्यादा घोषणा की- बड़ौता