3 किलो गांजा पत्ती के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - जिला में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए अपराध शाखा - 1 की टीम ने 3 किलो गांजा पत्ती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पांसरा फाटक के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रोशन लाल, एएसआई जयपाल,विमल, रणबीर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3 किलो गांजा पत्ती बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बिहार के जिला मोतिहारी के गांव राजेपुर नवाड़ा निवासी अनिल के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।