आत्महत्या करने की कोशिश
यमुनानगर | NEWS - कमेटी की किस्त देने को लेकर एक व्यक्ति ने श्मशान घाट में जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली जब वह बुरी तरह झुलस गए तो आसपास के लोग उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर ले कर आए जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कंसापुर बुटर विहार कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय रामशरण ने कोई लोन लिया हुआ था जिसके किस्त 1800 जाती थी। पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि रामशरण ने आज उस कमेटी की अट्ठारह सौ रुपए किस्त देनी थी लेकिन उसके पास पैसे इकट्ठे नहीं हुए जिसके कारण वे मानसिक रूप से परेशान हुआ और उसने श्मशान घाट में जाकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा तो वे उसकी तरफ लपके और उसे बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गयी। सुचना मिलते पुलिस की कई टीमें मोके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मौके पर डीएसपी थाना प्रभारी सहित पुलिस के विभिन्न अधिकारी पहुंचे। व्यक्ति बुरी तरह झुलस जाने की वजह से उससे ट्रामा सेंटर से पीजीआई रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शीलावंती का कहना है कि वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर 2 लीटर की खाली पेट्रोल की बोतल दिखाई दी, पास में ही कपड़े भी पढ़े हुए मिले। जिस को पुलिस ने कब्जे में लिया है व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कमेटी किस्त ना देने के कारण उसने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।