सर्दी के चलते अब 23 जनवरी से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल, बढ़ाई गई छुट्टियां, पहले 16 जनवरी से खुलने थे !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में भीषण सर्दी के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 𝟐𝟑 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले सर्दी की छुट्टियां 𝟏𝟓 जनवरी को खत्म होने वालीं थीं लेकिन ठंड बढ़ने के कारण सरकार ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
Directorate of School Education
समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में अब 𝟐𝟑 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में एक जनवरी से 𝟏𝟓 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां दी थीं।
दरअसल पूरे हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 𝟐𝟑 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। हालांकि यह अवकाश 𝟏𝟎वीं और 𝟏𝟐वीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगा।
Directorate of School Education / विद्यालय शिक्षा निदेशालय
राज्य के सभी,
सेवा में
1.जिला शिक्षा अधिकारी।
2. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।
3. खण्ड शिक्षा अधिकारी।
4. खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी।
5. स्कूल मुखिया / प्रभारी ।
यादी क्रमांक:- 52/1-2019 ACD (12)
दिनांक:- 13.01.2023
विषय:- शीतकालीन अवकाश बारे।
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में विभाग के पत्र क्रमांक 52/1-2019 ACD (12) दिनांक 28.12.2022 की निरन्तरता में आपको सूचित किया जाता है कि सर्दी की विभीषिका के मध्यनजर राज्य के सभी विद्यालयों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 (शनिवार) तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जाता है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बन्द रहेंगे।
दिनांक 23 जनवरी, 2023 (सोमवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। आपको आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इसकी अनुपालना सुनिश्चित करें।
नोटः- बोर्ड परीक्षाओं के मध्यनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व की भांति कक्षाओं का आयोजन होगा। सम्बंधित अध्यापको को विभागीय निम्मानुसार अर्जित अवकाश प्रदान किया जायेगा।
सहायक निदेशक (शैक्षणिक)
कृतेः निदेशक माध्यमिक शिक्षा
हरियाणा पंचकूला
दिनांक, पंचकूला 13.01.2023
पृष्ठांकन क्रमांक समः
इसकी एक प्रति निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है:-
1. वरिष्ठ सचिव माननीय शिक्षा मन्त्री हरियाणा सरकार ।
2. वरिष्ठ सचिव माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव, विद्यालय शिक्षा हरियाणा, चण्डीगढ़ ।
3. निजी सहायक, माननीय निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा हरियाणा, पंचकूला।
4. निजी सहायक, माननीय निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला।
5. सहायक प्रबन्धक, माननीय राज्य परियोजना निदेशक, HSSPP, पंचकूला ।
6. निजी सचिव, राज्य के सभी जिला उपायुक्त तथा जिला अतिरिक्त उपायुक्त । 7. निदेशक, SCERT हरियाणा, गुरुग्राम।
8. सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।
सहायक निदेशक (शैक्षणिक)
कृतेः निदेशक माध्यमिक शिक्षा
हरियाणा पंचकूला
हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से सर्दी की छुट्टियां दी गईं थी। जो कि 𝟏𝟓 जनवरी तक चलने वाली थीं।
मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने छुट्टियां बढ़ा दीं। ऐसे में 𝟐𝟑 जनवरी को राज्य में दोबारा स्कूल खुलेंगे।