𝐆𝐮𝐫𝐮𝐝𝐰𝐚𝐫𝐚 𝐍𝐚𝐝𝐚 𝐒𝐚𝐡𝐢𝐛 𝐌𝐞𝐢𝐧 𝐇𝐒𝐆𝐌𝐂 𝐊𝐞 𝐒𝐚𝐝𝐬𝐲𝐨𝐧 𝐀𝐮𝐫 𝐃𝐮𝐤𝐚𝐧𝐝𝐚𝐫𝐨𝐧 𝐌𝐞𝐥𝐧 𝐇𝐮𝐚 𝐕𝐢𝐯𝐚𝐝,
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में हरियाणा में बनी नई कमेटी HSGMC के सदस्यों और स्थानीय दुकानदारों में हुआ विवाद। मौके पर चंडीमंदिर थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच की शुरू।
जानकारी के अनुसार HSGMC के सदस्य गुरविंदर सिंह धमीजा, विनरजीत सिंह और रमणीक मान गुरुद्वारा परिसर में बनी दुकानों का सामान हटाने के लिए कहने लगे।
Gurudwara Nada Sahib
Mein HSGMC Ke Sadsyon Aur Dukandaron Meln Hua Vivad
जिसपर कई सालों से वहां पर दुकान चला रहे दुकानदारों ने विरोध जताया।
जिसके बाद HSGMC के सदस्यों और गुरुद्वारा नाडा साहिब परिसर में बनी दुकानों के दुकानदारों में विवाद बढ़ गया।
तनाव इतना बढ़ गया कि दुकानदारों के पक्ष में लोग और महिलाएं तलवारे और कृपाण लेकर पहुंचे।
वहीं, दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। सूचना मिलने पर चंडीमंदिर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेटी के सदस्यों और दुकानदारों को समझाया।
अब कमेटी के सदस्य और दुकानदार आपस में बातचीत कर रहे हैं। निगरानी जारी है।
दुकानदारों का कहना है कि अभी तक HSGMC की नई कमेटी ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के प्रबंधन के लिए कब्जा लिया नहीं है उससे पहले ही गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेटी के सदस्यों और दुकानदारों को समझाया।
अब कमेटी के सदस्य और दुकानदार आपस में बातचीत कर रहे हैं। निगरानी जारी है।
दुकानदारों का कहना है कि अभी तक HSGMC की नई कमेटी ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब के प्रबंधन के लिए कब्जा लिया नहीं है उससे पहले ही गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
ये भी
पढ़ें.