तीन दिवसीय संपत्तिकर डाटा दुरुस्ती कैंप का मेयर ने किया शुभारंभ
यमुनानगर। NEWS - प्रॉपर्टी आईडी में खामियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय संपत्तिकर डाटा दुरुस्ती कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में बिना ऑब्जेक्शन डलवाए ही सौ से अधिक प्रॉपर्टी धारकों की प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को दूर किया गया। मेयर मदन चौहान ने कैंप का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बिना इंतजार कराए प्रॉपर्टी धारकों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।
पहले प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को दूर कराने के लिए ऑनलाइन ऑब्जेक्शन डालकर दुरुस्त करवाना पड़ता था। इसके लिए प्रॉपर्टी धारक को 20 से 40 दिन तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन कैंप में बिना ऑब्जेक्शन डाले मौके पर ही प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को दूर किया गया। शनिवार व रविवार को भी यह शिविर लगाया जाएगा। निगम के दोनों जोन जगाधरी व यमुनानगर एरिया की प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को दूर किया जा रहा है। कैंप में अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, उप निगमायुक्त अशोक कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर व प्रदीप कुमार, सहायक नगर योजनाकार लखमी सिंह तेवतियां, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विकास समेत यमुनानगर व जगाधरी कार्यालय की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच व भवन शाखा व अन्य शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी धारकों की प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करवाने में सहयोग किया। मेयर मदन चौहान ने बताया कि कुछ समय पहले याशी कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा शहर एरिया में प्रॉपर्टी का सर्वे किया गया था।
सर्वे लागू होने के बाद कई शहरवासियों की प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां मिली। किसी की प्रॉपर्टी आईडी में किसी अन्य व्यक्ति को मालिक बना दिया गया तो किसी की प्रॉपर्टी का साइज कम दिखा दिया गया है। किसी आईडी में नाम गलत तो किसी में मोबाइल नंबर गलत था। कई में प्लाट का साइज कम या ज्यादा कर दिया गया था। इस तरह की खामियों को दूर करने के लिए निगम कार्यालय में कैंप लगाया गया है। जिसमें प्रॉपर्टी आईडी में नाम, साइज, फोन नंबर, पता, साइज व अन्य त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है।