स्पेशल सेल की टीम ने एक शातिर चोर गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी की बिजली की मोटर व तांबे की तारे बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार वासी भोगपुर कनालसी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी तीर्थ नगर में इलेक्ट्रीशियन की दुकान है। दिनांक 7 जनवरी शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। 8 जनवरी को सुबह उसने देखा तो उसी दुकानकी दीवार तोड़ कर कोई नाम पता ना मालूम चोर उसकी दुकान से 5 बिजली की मोटरे वा तांबे की तार चोरी करके ले गया था। इस सूचना पर मुख्य सिपाही सुखविंदर, सुरेंद्र, दीपक की टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा वासी मोहसिन पुत्र यामीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरे वा तांबे की तार बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।