एंटी व्हीकल थेफ़्ट सेल की टीम ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेफ़्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी की बाइक व मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए त्रिकोणी चौक रादौर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगा। इस सूचना पर मुख्य सिपाही राम कुमार, रणधीर, कमलजीत, रविंद्र, नरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने त्रिवेणी चौक रादौर पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसको रोककर पूछताछ की तो उससे चोरी की एक बाइक बरामद हुई। आरोपी ने इस बाइक की पहचान मिटाने के लिए इसका चेसी नंबर रगड़ दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान गांव अलीपुरा वासी रोहित उर्फ गंजा पुत्र ईषम सिंह के रूप में हुई। इसके इलावा आरोपी से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया। यह मोबाइल आरोपी ने 25 जनवरी को बापौली रोड से चाय के खोखे से चोरी किया था। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर चोरी के दो मुकदमे मामले पहले भी दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।