Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करे सरकार- दिव्यांशु बुद्धिराजा

दिव्यांशु ने कहा कि सरकार ने गलत सर्वे करवा कर जिनकी आय 1 लाख भी नहीं है उनकी आय 1 लाख 80 हजार दिखा दी गई है, जिस वजह से उनका बीपीएल कार्ड कट गया और अब उनको ठीक करवाने के लिए बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे है !



यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की तो वही मीडिया से बात करते हुए परिवार पहचान पत्र, गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान व खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई। 

उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार से आज हर वर्ग वर्ग परेशान है। अगर जल्द ही परिवार पहचान पत्र के सर्वे को सरकार ने ठीक नहीं करवाया तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर हरियाणा की गठबंधन सरकार को भी अपना काम युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।

Youth Congress President, Divyanshu Budhiraja

हरियाणा कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुधराजा ने कहा की परिवार पहचान पत्र से आम जनता परेशान हो रही है। परिवार पहचान पत्र ना होकर परिवार परेशान पत्र हो गया है। दिव्यांशु ने कहा कि सरकार ने गलत सर्वे करवाकर और उसमें नए मापदंड रखकर लोगों के बीपीएल कार्ड काट दिए है जिसकी वजह से आज गरीब आदमी सीएससी सेंटर और राशन डिपो के चक्कर काट रहा है।


दिव्यांशु ने कहा कि सरकार ने गलत सर्वे करवा कर जिनकी आय 1 लाख भी नहीं है उनकी आय 1 लाख 80 हजार दिखा दी गई है। जिस वजह से उनका बीपीएल कार्ड कट गया और अब उनको ठीक करवाने के लिए बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे है।


दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि युवा कांग्रेस परिवार परिवार पहचान पत्र के मामले में जो सरकार की नाकामी है, सरकार के गलत सर्वे है उसको लेकर प्रदेश स्तर पर हरियाणा की घटबंधन सरकार को युवा कांग्रेस घेरने का काम करेगी।

ये भी पढ़ेंताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 7 रजत एवं 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीते   

हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने किसानों के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा की इससे पहले भी लगभग 1 साल से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हुए थे और अब हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर लगातार किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री और किसानों के बीच हुई वार्तालाप भी बेनतीजा रही है। 

आज प्रदेश की सभी शुगर मिले बंद पड़ी है। किसान मांग कर रहे कि गन्ने के रेट को बढ़ाया जाए। वही उन्होंने कहा की हमारे पहलवान सड़कों पर बैठे। हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के मंत्री रक्षक नहीं भक्षक बन चुके हैं। 

उन्होंने संदीप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने हाल ही में देखा जिस तरीके से महिला कोच द्वारा यह मामला उठाया गया जिसमें संदीप सिंह पर आरोप लगाए गए हैं उसमें भी अभी तक सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ना ही मंत्री को बर्खास्त किया गया है सिर्फ खानापूर्ति सरकार की तरफ से की गई है। 

हम सरकार से भी मांग करते हैं कि मनोहर लाल खट्टर अगर सच में महिला सुरक्षा का दावा करते हैं और बेटियों को आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने मंत्री संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए और जो कार्रवाई आम आदमी के लिए हमारे संविधान में बनती है संदीप सिंह पर भी वही कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज इस बात की भी चर्चा है कि लोग कांग्रेस के कार्यकाल को याद कर रहे हैं और आने वाले 2024 के विधानसभा चुनावों में यह जरूर देखने को भी मिलेगा की हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर कांग्रेस को कमान सोपिंगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads