संगठन के बिना सरकारें नहीं बनती, उस पागल को सोचना चाहिए !
सिरसा, डिजिटल डेक्स।। सिरसा जनता भवन में जेजेपी की ज़िला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पर बड़ा बयान दिया है।
डॉक्टर अजय सिंह चौटाला आज जनता भवन रोड जिला स्तरीय कार्यकर्ता की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने ई टेंडरिंग पर देवेंद्र बबली के बयान पर पलट वार कर बोलते हुए कहा कि संगठन के बिना सरकारें नहीं बनती, उस पागल को सोचना चाहिए।
आपको बता दे कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ,संगठन चलाने वाले संगठन का काम देखें, सरकार का काम सरकार चलाने वाले देखेंगे का बयान दिया था।
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार सर पर मंथन जारी है जल्द ही इसका हल निकलेगा। वही अजय चौटाला ने कहा कि 2024 का विधानभवन चुनाव गठबंधन में ही लड़ने का काम किया जायेगा।
जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयानअजय चौटाला ने बोला देवेन्द्र बबली को पागल
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पर दिया बयान
देवेंद्र बबली के लिए बोला 'पागल '
- संगठन के बिना सरकारें नहीं बनती, उस पागल को सोचना चाहिए- अजय चौटाला
2024 का विधानभवन चुनाव गठबंधन में ही लड़ने का काम किया जायेगा।
देवेंद्र बबली के बयान पर किया पलट वार
बबली ने दिया था बयान, संगठन चलाने वाले संगठन का काम देखें, सरकार का काम सरकार चलाने वाले देखेंगे।
ई टेंडरिंग पर दी प्रतिक्रिया
जारी है सरकार के स्तर पर मंथन