दो सगे भाइयों से 24.27 ग्राम स्मैक बरामद
BY, Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए की टीम ने दो सगे भाइयों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ही भाई नशा बेचने काम करते थे और लंबे समय से पुलिस इनकी फिराक में थी।
सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि नशे से पर धरपकड़ करने के लिए लगातार उनकी टीम कार्रवाई कर रही है। उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी के दो युवक बाइक पर सवार होकर नशा बेचने के लिए कच्ची पश्चिमी यमुना नहर पटरी हमीदा पर खड़े हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, सतीश कुमार, अमरजीत संजीव व हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर राणा,सतीश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर बाइक सहित दो युवकों को काबू किया। पूछताछ में जिनकी पहचान खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी गुलजार व दिलशेर पुत्र जरीफ के नाम से हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट विभाग के उपमंडल अधिकारी धर्मपाल को बुलाया गया।
जिनके सामने पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी ली तो गुलजार से 10 ग्राम स्मैक व दिलशेर से 14 ग्राम 27 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम ने कुल 24 ग्राम 27 मिलीग्राम दोनों भाइयों से स्मैक पकड़ी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि इन आरोपियों की टीम लंबे समय से तलाश में थी। आरोपी बिना नंबर बाइक पर नशा बेचने का काम करते थे। आरोपी दिलशेर पर पहले भी नशा तस्करी व आरोपी गुलजार पर आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 4600 रुपए के नकली नोटो के साथ दो आरोपी गिरफ्तार