शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
यमुनानगर | NEWS - सरकार ने शादी जैसे कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन यमुनानगर के गांव मेहर माजरा में आई एक बारात में एक या दो फायर नहीं बल्कि दर्जनों फायर किए गए। शादी के जश्न में वृद्ध लोगों से लेकर युवा हाथों मे पिस्तौल और बंदूक लेकर फायर करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे में गांव के लोग भी फायरिंग के चलते दहशत में आ गए। गनीमत यह रही की किसी को गोली नहीं लगी।
शादी में जश्न को लेकर ज्यादातर लोग नशे में थे और हवा में बंदूक व पिस्टल लहराते हुए बार-बार फायर कर रहे थे। गांव के लोगों की माने तो कई दर्जन राउंड बारातियों ने फायर किए और इस मामले की शिकायत उन्होंने संबंधित थाना बुढ़िया में दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई खोल कब्जे में लिए इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शादी में हर्षफायरिंग की घटना अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आपको बता दे की सरकार ने हर्ष फायरिंग पर पाबंदी लगाई है और उसके बावजूद यह काम धड़ल्ले से यमुनानगर में चलता हुआ दिखाई दिया।