चोरी की चार बाइक बरामद
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी के चार बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए कलानौर बॉर्डर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर एएसआई गुरमीत सिंह, मुख्य सिपाही रामकुमार, कमल, रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोककर जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान पुराना हमीदा खड्डा कॉलोनी निवासी अकील उर्फ निन्ना पुत्र शकील के नाम से हुई। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी की चार बाइक का खुलासा किया।
इंचार्ज राणा ने बताया कि आरोपी ने 10 मार्च को कहां से ईस्ट भाटिया नगर निवासी आयुष की बाइक इज्जक के बाहर से चोरी की थी। 8 फरवरी को आदर्श नगर कैंप निवासी जसप्रीत सिंह की बाइक सेक्टर 18 टाउन पार्क से चोरी की थी ।वह टाउन पार्क में सैर करने आया था पीछे से आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। 15 फरवरी को एचडीएफसी बैंक जगाधरी के बाहर से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा एक बाइक फैशन प्लस हीरो हांडा की बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी पर पहले भी स्नेचिंग का एक मामला दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है।