खेतों से डीजल इंजन चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा-2 की टीम ने खेतों से डीजल इंजन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनकी पहचान चूहडपुर कलां निवासी विवेक उर्फ गोपी, रजत उर्फ दीपक, ताजेवाला निवासी आरिफ, लविश अरोड़ा व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव खजनावर निवासी मुशरफ के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने जिले में खेतों से इंजन चोरी की वारदातों काे अंजाम दिया है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को प्रतापनगर के सुरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह, बाक्करवाला निवासी मनदीप कुमार के खेतों से डीजल इंजन चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में संबंधित थाना में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद ही तफ्तीश की जा रही थी। इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की फिराक में पांच युवक छछरौली के जंगलों में घूम रहे है। इस सूचना पर टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का डीजल इंजन भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने छछरौली थाना क्षेत्र में ही आठ अन्य चोरी की वारदात की है। उनके मामले भी संबंधित थाने में दर्ज हैं। आरोपी गोपी,लविश व रजत को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि आरिफ व मुशरफ को रिमांड पर लिया गया है। उनसे चोरी किए हुए डीजल इंजन की बरामदगी करनी है। अन्य केसों के बारे में भी तफ्तीश करनी है।
.png)


