𝐂𝐁𝐒𝐄 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭𝐬, 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫
रादौर, डिजिटल डेक्स।। हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 𝟏𝟎वीं व 𝟏𝟐वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों को स्कूल में बुलाकर प्रिङ्क्षसपल सुमित शुक्ला ने केक काटकर बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने बताया कि कक्षा 𝟏𝟐वीं में नान मैडिकल में राघव ने 𝟗𝟖 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। राघव ने गणित में 𝟏𝟎𝟎 में से 𝟏𝟎𝟎 अंक प्राप्त किए है। जबकि प्रज्जवल ने 𝟖𝟐.𝟖 प्रतिशत, रिशांत ने 𝟕𝟗 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। मैडिकल में अगमजीत ने 𝟖𝟔.𝟖 प्रतिशत, दीप्ति ने 𝟖𝟓.𝟖 प्रतिशत व अनमोल शर्मा ने 𝟖𝟒.𝟐 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
कामर्स में अंजली ने 𝟗𝟒.𝟔 प्रतिशत, पलक कांबोज ने 𝟗𝟐 प्रतिशत, गरिमा ने 𝟗𝟏 प्रतिशत, ज्योति व रोहित ने 𝟖𝟖 प्रतिशत, दक्ष ने 𝟖𝟓 प्रतिशत, तपिश ने 𝟖𝟒 प्रतिशत सहज गाबा ने 𝟖𝟑 प्रतिशत, पकंज सैनी ने 𝟖𝟏 प्रतिशत, केसर कांबोज ने 𝟖𝟎 प्रतिशत अंक प्रात किए है।
आटर्स में खुशी राणा ने 𝟖𝟖.𝟖 प्रतिशत, दपिंद्र व मयंक ने 𝟖𝟔.𝟒,मानवी ने 𝟕𝟖.𝟔 प्रतिशत लक्ष्य ने 𝟕𝟒 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कक्षा 𝟏𝟎वीं में यशिका व स्तूति ने 𝟗𝟎.𝟖 प्रतिशत, लक्षित ने 𝟖𝟑.𝟔 प्रतिशत, आस्था ने 𝟖𝟎.𝟖 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं तनीषा ने 𝟕𝟗.𝟐 प्रतिशत, कनीना ने 𝟕𝟖.𝟔 प्रतिशत, लविशा ने 𝟕𝟓.𝟖 प्रतिशत, वाणी ने 𝟕𝟒 प्रतिशत, तनिष्का ने 𝟕𝟑 प्रतिशत, दीशू ने 𝟕𝟏.𝟖 प्रतिशत, गगन ने 𝟕𝟏.𝟔 प्रतिशत, मनदीप ने 𝟕𝟎.𝟖 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रिसिंपल सुमिता शुक्ला ने कहा कि छात्रों के इस प्रदर्शन से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है बल्कि क्षेत्र का नाम भी छात्रों की इस उपलब्धि से रोशन हुआ है।
कामर्स में अंजली ने 𝟗𝟒.𝟔 प्रतिशत, पलक कांबोज ने 𝟗𝟐 प्रतिशत, गरिमा ने 𝟗𝟏 प्रतिशत, ज्योति व रोहित ने 𝟖𝟖 प्रतिशत, दक्ष ने 𝟖𝟓 प्रतिशत, तपिश ने 𝟖𝟒 प्रतिशत सहज गाबा ने 𝟖𝟑 प्रतिशत, पकंज सैनी ने 𝟖𝟏 प्रतिशत, केसर कांबोज ने 𝟖𝟎 प्रतिशत अंक प्रात किए है।
आटर्स में खुशी राणा ने 𝟖𝟖.𝟖 प्रतिशत, दपिंद्र व मयंक ने 𝟖𝟔.𝟒,मानवी ने 𝟕𝟖.𝟔 प्रतिशत लक्ष्य ने 𝟕𝟒 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कक्षा 𝟏𝟎वीं में यशिका व स्तूति ने 𝟗𝟎.𝟖 प्रतिशत, लक्षित ने 𝟖𝟑.𝟔 प्रतिशत, आस्था ने 𝟖𝟎.𝟖 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं तनीषा ने 𝟕𝟗.𝟐 प्रतिशत, कनीना ने 𝟕𝟖.𝟔 प्रतिशत, लविशा ने 𝟕𝟓.𝟖 प्रतिशत, वाणी ने 𝟕𝟒 प्रतिशत, तनिष्का ने 𝟕𝟑 प्रतिशत, दीशू ने 𝟕𝟏.𝟖 प्रतिशत, गगन ने 𝟕𝟏.𝟔 प्रतिशत, मनदीप ने 𝟕𝟎.𝟖 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रिसिंपल सुमिता शुक्ला ने कहा कि छात्रों के इस प्रदर्शन से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है बल्कि क्षेत्र का नाम भी छात्रों की इस उपलब्धि से रोशन हुआ है।
ये भी पढ़ें: