Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : थाना गांव की बुजुर्ग महिला की अपील पर मुख्यमंत्री की घोषणा

पिहोवा और कुरूक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बसों का गांव में होगा स्टॉप


आयुष्मान योजना के तहत इलाज करवाने पर निजी अस्पताल द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत की जांच के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश







कुरुक्षेत्र | NEWS -
  
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिला के गांव थाना में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा गांव में बसों के न रूकने की शिकायत पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा और कुरूक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बसों का गांव में स्टॉप होगा। इतना ही नहीं, नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टॉप पर बसों के रुकने का समय लिखकर चस्पा किया जाएगा, ताकि गांववासियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्‍ध हो सके।

मुख्यमंत्री ने रोडवेज महाप्रबंधक कुरुक्षेत्र को निर्देश दिए कि कैथल व पिहोवा डिपो की बसों का 12 घंटे का रूट चार्ट बनाएं तथा चालक व परिचालक को गांव थाना के निर्धारित रूट पर बसें रोकने के निर्देश दें।

जनसंवाद के दौरान गांव थाना निवासी कर्मबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिहोवा के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करवाया था, लेकिन अस्पताल ने इलाज के लिए 20 हजार रुपये की राशि वसूली। 


Chief Minister, Manohar Lal, made a major announcement during the Jan Samvad programme at Kurukshetra’s Thana village, on the complaint of an elderly woman about non-stopping of buses in the village. He said that at least 8 buses of Pehowa and Kurukshetra depot would have a stop in the village and for the convenience of the citizens, the timings of the buses will be pasted at the bus stops.

The Chief Minister directed the Roadways General Manager, Kurukshetra to prepare a 12-hour route chart for the buses of Kaithal and Pehowa depots and instruct the drivers and conductors to stop the buses on the fixed routes of Thana village.

During the Jan Samvad programme, Karambir, a resident of Thana village, apprised the Chief Minister that he had got treatment done under the Ayushman Yojana in a private hospital in Pehowa; but the hospital charged Rs 20,000 for the treatment.



इसी प्रकार, गांव की एक छोटी बच्ची ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इसी निजी अस्पताल की शिकायत रखते हुए कहा कि उसकी माँ ने इस अस्पताल से इलाज करवाया था और आयुष्मान योजना के लाभार्थी होते हुए भी उनसे 25 हजार रुपये की राशि ली गई। इस पर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन, कुरुक्षेत्र को नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।

गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्य




मनोहर लाल ने कहा कि गांव थाना में 4 करोड़ रुपये की राशि से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाना गांव में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2849 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। इनमें से 577 लाभार्थियों ने 66 लाख 44 हजार 328 रुपए का इलाज करवाकर लाभ प्राप्त किया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से बिना भेदभाव के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास करवा रही है।

जन संवाद कार्यक्रम मैं आस-पास के गांवों के 15 सरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं रखीं। उन समस्याओं को मुख्यमंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुद्रण एवं लेखन राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads