कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम
REPORT BY : RAJINDER KUMAR
यमुनानगर | प्रताप नगर \ NEWS - प्रतापनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन खेड़ा मंदिर मैं किया गया, जिसकी अध्यक्षता जाकिर हुसैन द्वारा की गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने मीटिंग में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बीएल सैनी ने शिरकत की उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आने वाली है, आने वाले समय कांग्रेस का होगा जिसमें आमजन को राहत मिलेगी। महंगाई और बेरोजगारी दूर होगी, विधायक बीएल सैनी ने कहा कि आने वाली 17 तारीख को दीपेंद्र हुड्डा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में खिजराबाद पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस में किसी प्रकार का कोई गुटबाजी नहीं है जिसे भी हाईकमान टिकट देकर भेजेगी सभी कार्यकर्ता मेहनत कर उसे विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे।
विधायक ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करेंगे, उन्होंने सभी को कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर विक्की शर्मा, मानसिह, जाकिर हुसैन तरुण वालिया सरपंच, टोनी सरदार, विनीत वालिया, वेद वालिया, पुनीत वालिया, प्रताप वालिया, नितिन वालिया, नंबरदार अमन वालिया, आदि लोग मौजूद रहे।
.png)



