हरीपुर कम्बोयाँ व्ययामशाला में अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया : दीपक बडोला
यमुनानगर | NEWS - आयुष योग सहायक दीपक बडोला ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ विनोद पुंडीर के मार्गदर्शन में जिला यमुनानगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से विशाल स्तर पर बनाया जाएगा। दीपक बडोला ने बताया कि हरीपुर कम्बोयाँ गाँव की व्ययामशाला मे योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही जिला आयुर्ववेद अधिकारी डॉ पुंडीर समय समय पर 21 जून को लेकर बैठक करते रहते है। भारत मे प्राचीन पद्धति योग का रुझान बहुत बड़ा है जिसमे आयुष विभाग का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस का जो प्रोटोकॉल इस तरह से तैयार किया गया है कि बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग सभी इस योग को आसानी से कर सकते है। यदि हम केवल इसका अभ्यास भी रोजाना करते रहे तो आजीवन स्वस्थ रह सकते है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन का बहुत सहयोग मिल रहा है।