गांव फेरुवाला में किसान सभा का हुआ आयोजन
यमुनानगर | NEWS - गांव फेरुवाला में किसान नेता सतेंदर सिंह संधू द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा की किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए शाहबाद कुरुक्षेत्र में बर्बरता पूर्वक सरकार द्वारा किसानों पर बरसाई गयी लाठियों की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी भाजपा ने जबसे बागडोर संभाली है तभी से किसानों, मजदूरो, कर्मचारियों, व्यापारियों पर लाठियां बरसाने का कार्य कर रही है। अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तो बहुत दूर की बात है इस निकम्मी-नकारा सरकार ने तो एमएसपी पर फसलों को खरीदने से भी आनाकानी कर रही है।
आज किसान को अपनी फसल बेचने के लिए लाठियां खानी पड़ रही है। सैकड़ों की संख्या में किसान,बच्चे व महिलाएं घायल हुई और किस बर्बरता पूर्वक किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर लाठियां बरसाई और उनके साथ कई किसानों को जेल में डालने का काम किया। सरकार की बर्बरता के खिलाफ सोमवार को पिपली कुरुक्षेत्र में किसान आंदोलन का समर्थन में किसानों का आह्वान करने के लिए करने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर आए सभी किसानों ने हाथ खड़े कर आदर्श पाल का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि हमारे इलाके से भारी संख्या में सोमवार को पिपली में किसान आंदोलन में किसान बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस अवसर पर सतेंदर सिंह किसान नेता, दिलीप जुड़ा जिला पार्षद, रघुवीर सिंह काका पूर्व सरपंच, सरदार दिलबाग सिंह, प्रितपाल सिंह, सिंहराम, शिवकुमार, कर्मवीर पूर्व सरपंच, मंजू देवी बाला पूर्व ब्लाक समिति सदस्य, डॉ ओमप्रकाश, सोनू लेदाखास, रवि शेर सिंह, कर्मवीर सिंह सलेमपुर बांगर, रजनीश सिंह सलेमपुर बांगर आदि मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : प्रॉपर्टी डाटा सुधार कैंप में 392 संपत्तिधारकों की आपत्तियां दर्ज, 329 का मौके पर निपटान