Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Haryana Breaking : किसानो ने फिर किया नेशनल हाईवे जाम - आन्दोलन के चलते रुट डायवर्ट

किसान आन्दोलन के चलते रुट डायवर्ट

वैकल्पिक रूट का करें प्रयोग




दिल्ली- से चण्डीगढ़ की तरफ से जाने वाले वाहनो के लिए मार्ग 


दिल्ली से चण्डीगढ-अम्बाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सैक्टर 2/3 कट से ब्रहमसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढाण्ड रोड से नैशनल हाईवे 152 डी रहेगा।


यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर रहेगा।



चण्डीगड-से दिल्ली की तरफ से जाने वाले वाहनो के लिए डायवर्ट मार्ग 


चण्डीगढ़ से करनाल-दिल्ली, यमुनानगर जाने वाले वाहनों के लिए अमन होटल पुल से जीटी रोड पर ना चढकर पुल की नीचे से साहा कट से वाया दौसडका, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडवा से यमुनानगर व करनाल-दिल्ली रहेगा। 


चण्डीगढ से कैथल-हिसार-कुरूक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी रहेगा।



 क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत 


कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों ने नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है पिछले 2 घंटे से लगातार जाम लगा हुआ है किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक जाम जारी रहेगा वहीं लंगर भी हाईवे पर ही शुरू कर दिया गया है 


किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जाम किया है, बैठे हैं। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हम जीटी रोड पर बैठे रहेंगे।  लोकल कमेटी सरकार से बातचीत कर रही है। देखते हैं क्या निर्णय होता है, हम लोकल कमेटी के साथ हैं जो वह फैसला लेंगे वही हमें मान्य होगा।  उनका कहना था कि सभी लोग यही पूछते हैं कि आपने हाईवे जाम कर दिया लोग परेशान हो रहे हैं यह नहीं देखते किसानों को उनकी फसल का रेट नहीं मिल रहा।


READ ALSO  - 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने आदिपुरुष फिल्म की देखी कुछ झलकियां, मनोज मुंतशिर को दी शुभकामनाएं 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads