डी-प्लान के बजट से जिले में होंगे 9 करोड़ 58 लाख रुपये के विकास कार्य
यमुनानगर | NEWS - महिला एवं बाल विकास हरियाणा की राज्य मंत्री कमलेश ढाण्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य के लिए पैसा भेजा जाता है, उसका विकास कार्यो में प्रयोग हो और जो भी विकास कार्य करवाना है उसकी पहले ही फिजिबिलिटी ली जाए ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार द्वारा भेजा गया पैसा वापिस जाता है तो जिले के विकास कार्यो में असर पड़ता है।
मंत्री ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला विकास कार्यो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने जिले के विकास कार्यो की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बैठक में बताया गया कि गत वर्ष 60 प्रतिशत ही विकास कार्यो पर ही पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 4 करोड़ 86 लाख रुपये के विकास कार्य लम्बित रह गए थे, इस बजट में अब इन विकास कार्यो को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बजट में 148 कार्य करवाए जाने है, इस वर्ष का बजट करीब 9 करोड़ 58 लाख रुपये है। इस बजट में से सामान्य जाति के विकास कार्य 5 करोड़ 74 लाख 74 हजार तथा अनुसूचित जाति के विकास कार्यो के लिए 3 करोड़ 83 लाख 16 हजार रुपये खर्च किए जाएगे।
उन्होंने यह बताया कि बजट के अनुसार पिछले विकास कार्यो में से 4 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपये के विकास कार्य इस वर्ष होने है। इस बजट को ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 1 करोड़ 98 लाख 51 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह बजट ब्लाक स्तर पर 2011 की जनगणना के अनुसार जनसख्ंया के आधार पर वितरित किया गया है।
इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, सढौरा की विधायक रेणु बाला, रादौर के विधायक बिश्र लाल सैनी, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, सढौरा नगरपालिका की अध्यक्ष शालीनी शर्मा तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसपी मोहित हाण्डा,अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
डी-प्लान का पैसा सभी विधान सभाओं में हो समान रूप से वितरित, किसी भी विधानसभा क्षेत्र के साथ न हो अन्याय : मंत्री कमलेश ढाण्डा
मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि डी-प्लान का पैसा समान मात्रा में वितरित किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवाया है। कोई भी विपक्ष पार्टी का विधायक यह नही कह सकता कि उनके क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने विकास के लिए कम पैसे भेजे है। उन्होंने कहा कि सढौरा और रादौर में काग्रेस के विधायक है इन विधान सभाओं में भी संख्या अनुसार बजट दिया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र के साथ अन्याय न हो।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : थाना छछरौली पुलिस की टीम ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार - चोरी का सामान किया बरामद