जींद की दो ग्राम पंचायत, ढिगाना और खरक रामजी ने टेब वापसी के लिए सरकार को लिखे पत्र !
कोरोना काल में हरियाणा सरकार द्वारा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को हाईटेक बनाने के लिए ये टेबलेट निशुल्क बांटे गए थे !
पढाई की बजाय बच्चे इन टैबलेट का यूज कर रहे है गेम खेलने में और अश्लील वीडियो देखने में। हम आपको बता दे की कोरोना काल में हरियाणा सरकार द्वारा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को हाईटेक बनाने के लिए ये टेबलेट निशुल्क बांटे गए थे।
जो अब सरकार के लिए जी का जंजाल बनते नजर आ रहे है। जींद की दो ग्राम पंचायत, ढिगाना और खरक रामजी ने टेब वापसी के लिए सरकार को लिखे पत्र।
पत्र में लिखा गया है की टेबलेट के माध्यम से बच्चे असभ्य और अश्लील चीजे देखते है। टैबलेट का सदुपयोग की जगह दुरुपयोग हो रहा है।
दोनों गांवों के सरपंचों ने शिक्षा विभाग से टेबलेट वापिस लेने की गुहार लगाई है। बच्चों के परिजनों ने भी बच्चो के टैब में गलत सामग्री देखने की शंका जाहिर की है।
उधर ढिगाना स्कुल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में कुछ बच्चों के पेरेंट्स ये कम्प्लेनेड लेकर आये थे की बच्चे टेबलेट का मिसयूज कर रहे है। उन्हें वापिस लिया जाये।
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023
हरियाणा में हरियाणा फ्री टेबलेट योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को फ्री में टेबलेट दिया जाएगा, ताकि उन्हें डिजिटल तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी करने में आसानी हो।
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि करोना के कारण जब हमारे देश में लॉकडाउन लगा था, तो उस समय छात्र घर में अपनी शिक्षा को ऑनलाइन तरीके से कर रहे थे।
इसलिए ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहित करने की वजह से ही हरियाणा सरकार ने फ्री टैबलेट योजना का शुभारंभ किया है।