होटल SOLITAIRE में ताश से जुआ खेलते होटल के मैनेजर सहित 11 आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने ताश से जुआ खेलते रंगे हाथों 11आरोपियों को गिरफ्तार कर, कुल 1,61,000/- रुपए बरामद किए।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति होटल SOLITAIRE के कमरा न0 203 मे ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रेड कर होटल के मैनेजर सहित 11 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 1.रजत उर्फ हन्नी पुत्र विनोद कुमार वासी दश्मेश कालोनी, 2. प्रतिक उर्फ लव पुत्र सजय कुमार वासी आजाद नगर,. 3. विशाल पुत्र सतीश शर्मा वासी मधुर कालोनी,.4. विपिन गुप्ता पुत्र तेजपाल वासी पुराना हमीदा, 5. तनुज कुमार पुत्र चरणजीत वासी माडल कालोनी, 6. रजत कुमार पुत्र इंद्र कुमार वासी गाँधी मार्ग रोड जगाधरी, 7. शिवम कुमार पुत्र विजय कुमार वासी माडल कालोनी, 8. राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल वासी माडल कालोनी, 9.मनोज कुमार पुत्र मान सिंह वासी माडल कालोनी, 10.अरूण कुमार पुत्र सरदारी लाल वासी रामपुरा कालोनी, 11.विशाल पुत्र सोम प्रकाश वासी जठलाना (होटल मैनेजर) के रूप में हुई है। आरोपियों से कुल ₹ 1,61,000/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।